HomeUtilityMobile Charging Problem: मोबाइल नहीं हो रहा चार्ज, तो जान लें आ...

Mobile Charging Problem: मोबाइल नहीं हो रहा चार्ज, तो जान लें आ गई हैं ये दिक्कतें

Mobile Charge Kyo Slow Hota Hai: अगर आपका मोबाइल फोन भी स्लो चार्ज हो रहा है या चार्ज ही नहीं हो रहा है, तो हो सकती हैं इसमें कई दिक्कतें।

Mobile Charging Tips And Tricks In Hindi: आज के समय में लगभग हर दूसरे व्यक्ति के पास मोबाइल फोन होता है, लेकिन मोबाइल का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब वो चार्ज हो।

कई बार लोगों का मोबाइल चार्ज ही नहीं होता या कई बार मोबाइल चार्जिंग स्लो हो जाती है, लेकिन लोगों को असल दिक्कत समझ ही नहीं आती।

ये भी पढ़ें:- Earbuds Tips: किन गलतियों के कारण खराब हो जाते हैं आपके Earbuds? यहां जानें कारण

क्यों चार्ज नही हो रहा मोबाइल?

पहला कारण

अगर आपका मोबाइल चार्ज नहीं हो रहा है, तो हो सकता है कि मोबाइल के जैक में गंदगी जमा हो। जब जैक में गंदगी जमा हो जाती है तो चार्जर ठीक से लग नहीं पाता जिसके कारण चार्जर हिलता रहता है और इससे चार्जिंग ठीक से नहीं हो पाती। ऐसे में आप जैक को साफ करवा सकते हैं।

दूसरा कारण

कई बार चार्जर का एडाप्टर खराब हो जाता है और लोग बार-बार केवल को निकालते और लगाते रहते हैं। इसलिए अगर चार्जर मोबाइल चार्ज नहीं कर रहा है, तो आपको नए चार्जर की जरूरत हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- बाहर से मोबाइल कवर और टेंपर्ड लगवाना बंद! ये 3 बड़ी कंपनियां हर महीने देती हैं फ्री में; जानें कैसे लें

तीसरा कारण

लोग जब मोबाइल चार्ज में लगाते हैं तो कई बार मोबाइल बहुत ही धीरे-धीरे चार्ज होता है। ऐसे में हो सकता है कि आपके मोबाइल की बैटरी खराब हो गई हो। ऐसे में आपको मोबाइल स्टोर पर दिखाना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular