HomeUtilityDiwali 2025: दिवाली पर सोना खरीदने वाले सावधान! एक गलती ठगा हुआ...

Diwali 2025: दिवाली पर सोना खरीदने वाले सावधान! एक गलती ठगा हुआ करवा सकती है महसूस

Gold Buying on Diwali 2025: दिवाली के मौके पर अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो जरा ठहरिए और कुछ बातों को जान लीजिए। वरना आप दिक्कत में पड़ सकते हैं।

Diwali 2025 Gold Buying Tips: दिवाली का त्योहार हो और लोग अपने घरों को न सजाएं, ऐसा हो ही नहीं सकता। खुशियों के इस पर्व का हर किसी को इंतजार रहता है। इस मौके पर लोग नए कपड़े, मिठाइयां आदि खरीदते हैं।

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana: क्या दिवाली से पहले आपको मिलेंगे 2-2 हजार रुपये? ऐसे चेक करें स्टेटस

दिवाली के मौके पर लोग सोना-चांदी भी खूब खरीदते हैं, क्योंकि गोल्ड खरीदना इस वक्त शुभ माना जाता है। आप भी अगर इस दिवाली गोल्ड खरीद रहे हैं, तो पहले कुछ बातों को जरूर जान लें। वरना आप खुद को ठगा हुआ महसूस कर सकते हैं।

दिवाली पर खरीदें सोना, पर ये बातें न भूलें:-

पहली बात

आजकल जमाना डिजिटल गोल्ड खरीदने का भी है, लेकिन आपको यहां थोड़ा सावधान रहना है क्योंकि नकली वेबसाइट/एप के चक्कर में आपके साथ ठगी हो सकती है। इसलिए अगर आपको ऑनलाइन गोल्ड खरीदने की जानकारी न हो, तो आप ऑफलाइन सोना खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Fraud Alert: ‘आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ है’, ऐसा कहकर कोई कॉल पर ठगे पैसे, तो जानें बचने के लिए क्या करें

दूसरी बात

सोना खरीदें, लेकिन ये चेक जरूर करें कि क्या ये सोना शुद्ध है यानी असली है। कहीं आप मिलावट वाला सोना तो नहीं खरीद रहे और ये सब पता चलेगा हॉलमार्क के निशान से। बिना हॉलमार्क वाला सोना न खरीदें। अपने सुनार से हक से पूछें कि क्या ये सोना हॉलमार्क अप्रूव्ड है और हॉलमार्क का निशान जरूर देखें, तभी सोना खरीदें।

तीसरी बात

सोना बार-बार नहीं खरीदा जाता और खासतौर पर मिडिल क्लास आदमी अपनी मेहनत की कमाई जोड़कर इसे खरीदता है। इसलिए हमेशा सोना विश्वसनीय जगह से ही खरीदें, ताकि आपके पैसों का सही इस्तेमाल हो सके और आपको इस दिवाली सही सोना मिल सके।

ये भी पढ़ें:- Instagram Account Ban: क्या कोई कभी भी बंद करवा सकता है आपका इंस्टाग्राम अकाउंट? जानें नियम

चौथी बात

सोना खरीद रहे हैं, अच्छी बात हैं। पर बिल लेना न भूलें क्योंकि यही आपके सोने खरीदने का प्रूफ होता है और कानूनी सबूत भी। कई दुकानदार कहते हैं कि, ‘हम यहीं बैठे हैं, आप चिंता क्यों करते हैं जैसी बातें।’ पर आपको चिंता करनी है और हमेशा पक्का ही बिल लेना लेना है न कि कच्चा बिल।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular