HomeUtilityPF UAN Number: नया-नया खुला है पीएफ अकाउंट, तो ऐसे एक्टिव करें...

PF UAN Number: नया-नया खुला है पीएफ अकाउंट, तो ऐसे एक्टिव करें UAN नंबर; वरना नहीं निकाल पाएंगे पैसे

UAN Number Ko Kaise Activate Karein: अगर आपने नई नौकरी जॉइन की है और आपका पीएफ अकाउंट खुला है, तो आपको अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट करना होता है।

UAN Number Activate Process In Hindi: नौकरी करने वाले लोगों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, लेकिन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO की तरफ से नौकरी करने वाले लोगों के पीएफ अकाउंट खुलते हैं।

इन पीएफ अकाउंट में आपकी सैलरी से पैसे जमा किए जाते हैं, लेकिन अगर आपको अपनी पासबुक देखनी है या पीएफ अकाउंट को खेलना है या पैसे निकालने हैं आदि। तो ऐसे में आपको अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट करवाना होता है।

ये भी पढ़ें:- PF Passbook: पीएफ अकाउंट में कंपनी कर रही है पैसे जमा या नहीं? एक क्लिक में करें चेक

ऐसे एक्टिवेट कर सकते हैं UAN नंबर

यूएएन नंबर अगर आपका एक्टिवेट नहीं है तो इसके लिए आपको पहले ‘उमंग एप’ को डाउनलोड करना है और इंस्टॉल करें
फिर आपको एप पर अपनी कुछ मांगी गई जानकारियां भरनी है और लॉगिन करना है

इसके बाद आपको ‘EPFO Services’ वाले सेक्शन में जाना है
अब आपको ‘UAN Activation’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

फिर आपको ‘UAN Services Through Face Auth’ वाला ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें
इसके बाद आप यहां से अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट करवा सकते हैं

ये भी पढ़ें:- PF ATM Update: कब से निकाल पाएंगे एटीएम से पीएफ के पैसे? यहां जान लें हर एक जरूरी जानकारी

क्यों जरूरी है UAN नंबर एक्टिवेट करवाना?

अगर आप यूएएन नंबर एक्टिवेट नहीं करते हैं, तो आप अपने पीएफ खाते में लॉगिन नही कर पाएंगे। ऐसे में आप न तो अपनी पीएफ की पासबुक चेक कर पाएंगे और न ही ये कभी पीएफ निकाल पाएंगे। इसलिए यूएएन नंबर को एक्टिवेट जरूर करवा लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular