Fundamental Analysis For Beginners: इंडिया में आजकल हर दूसरा व्यक्ति शेयर बाजार में किसी न किसी तरह से जुड़ा हुआ है। एप के जरिए हुई आसानी की वजह से हर कोई शेयर बाजार से कमाई करना चाहता है। लेकिन इसमें रिस्क भी काफी होता है और कई बार मुनाफा भी नहीं होता।
ये भी पढ़ें:- 10K की SIP से बन जाएं करोड़पति! रिपोर्ट में खुला रिटर्न का गणित, आप भी समझें
वहीं, किसी भी शेयर को खरीदने से पहले कैसे फंडामेंटल एनालिसिस (fundamental analysis for beginners) करने से कमाई दोगुनी और रिस्क आधा हो सकता है। इस रिपोर्ट में समझते हैं।
क्या है Fundamental Analysis?
शेयर मार्केट में हजारों लाखों कंपनियों को लिस्ट किया गया है। लेकिन किस शेयर को खरीदने पर फायदा होगा इसे तय करना मुश्किल होता है। इसके लिए फंडामेंटल एनालिसिस काम आता है। यह ऐसा तरीका है जिससे यह अंदाजा लगाना आसान हो जाता है कौन से शेयर में इनवेस्ट (stock market risk management) करने से मुनाफा दोगुना हो सकता है।
दो हिस्सों में करें एनालिसिस
शेयर को खरीदने से पहले दो हिस्सों में फंडामेंटल एनालिसिस करना चाहिए। पहले हिस्से में क्वालिटेटिव एनालिसिस करना चाहिए, जिसमें किसी कंपनी के मैनेजमेंट की जानकारी मिलती है और उनके एक्सपीरियंस को भी समझा जा सकता है।
वह दूसरी कंपनियों के आगे किस तरह की रणनीति बनाती हैं और कई तरह की जानकारी को इस हिस्से में समझा जाता है।
दूसरे हिस्से को क्वांटिटेटिव एनालिसिस कहते हैं। इसमें नंबर्स से एनालिसिस किया जाता है। जैसे किसी कंपनी को कितना मुनाफा हो रहा है। उसकी कमाई कितनी है।
ये भी पढ़ें:- Indian Railways: एक बार लगने के बाद ट्रेन के पहियों को कितने समय में बदला जाता है? जान लें ये काम की बात
रिटर्न ऑन इक्विटी, फाइनेंशियल रेश्यो कैसा है और फ्यूचर में ग्रोथ कैसी हो सकती है। यह सब इस हिस्से में नंबर्स से पता (how to double returns safely) लगाया जाता है।
……………………………………………………………………………………….