BSNL New Mobile Recharge Plan Details In Hindi: अगर आप भी बीएसएनएल यूजर हैं तो आपके लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी ने खास रिचार्ज प्लान लेकर आई है। इस प्लान को बड़ा ही आकर्षक और किफायती बताया जा रहा है।
ये भी पढे़ं:- BSNL New Plan: अनलिमिटेड कॉल, डेली 2GB डेटा और फ्री OTT एक्सेस; बीएसएनएल के इस प्लान ने दूसरी कंपनियों के लिए बढ़ाई टेंशन
कंपनी के इस प्लान की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर हर जगह पर हो रही है। ये प्लान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी द्वारा पेश किया गया है और आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि ये प्लान सिर्फ 1 रुपये में ग्राहकों को दिया जा रहा है।
जानते हैं क्या-क्या मिल रहा है 1 रुपये में?
दरअसल, बीएसएनएल कंपनी ने 1 रुपये का 28 दिनों की वैधता वाला मोबाइल रिचार्ज प्लान पेश किया है। इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB हाई स्पीड इंटरने डेटा और हर दिन 100 SMS मिल रहे हैं।
प्लान को नाम दिया है ‘फ्रीडम ऑफर’
बीएसएनएल ने अपने इस प्लान को ‘फ्रीडम ऑफर’ नाम दिया है और इसकी जानकारी अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट पर दी है।
BSNL’s Freedom Offer – Only @ ₹1!
Enjoy a month of digital azadi with unlimited calls, 2GB/day data 100 SMS & Free SIM.Free SIM for New Users.#BSNL #DigitalIndia #IndependenceDay #BSNLFreedomOffer #DigitalAzadi pic.twitter.com/aTv767ETur
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 1, 2025