HomeAutomobilesMercedes Benz का मालिक बनना हुआ आसान – GST में बदलाव होते...

Mercedes Benz का मालिक बनना हुआ आसान – GST में बदलाव होते ही लाखों रुपये कम हो गई प्राइज

Mercedes Benz Price Cut: GST में बदलाव के बाद मेकर्स ने अपनी कारों के प्राइज कम करना शुरू किया है। मर्सिडीज की कारों की प्राइज कितनी कम हुई है। रिपोर्ट पढ़ें।

Mercedes Benz Price Cut: इंडियन मार्केट में जर्मन कार मेकर मर्सिडीज बेंज अलग अलग सेगमेंट की कारों को बेचती है। मेकर ने जीएसटी काउंसिल के फैसले का एलान होने के बाद अपनी कई कारों की प्राइज को काफी कम (luxury car tax reduction) कर दिया है। मेकर ने किस किस कार की प्राइज को कम किया है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

मर्सिडीज खरीदना हुआ सस्‍ता

मर्सिडीज बेंज की कार को खरीदने के लिए पैसे जोड़ रहे हैं तो फिर यह खबर आपके लिए ही है। मेकर ने जीएसटी में बदलाव क एलान होने के बाद ही अपनी कारों की प्राइज को अपडेट किया है। जिसके बाद मेकर ने 2 कारों की प्राइज को काफी कम कर दिया है।

Mercedes BenzMercedes Benz

किस कार की प्राइज हुई कम

मर्सिडीज ने बताया है कि उसने अपनी लग्‍जरी एग्‍जीक्‍यूटिव सलून कार Mercedes Benz E Class LWB की प्राइज में 6 लाख रुपये कम किए हैं। जिसके बाद इसके टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए 97 लाख की जगह 91 लाख रुपये देने पड़ेंगे। हालांकि इसके बेस वेरिएंट को अब 78.5 लाख रुपये और मिड वेरिएंट को 80.5 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम प्राइज (Mercedes price in India) पर खरीदा जा सकेगा।

मिला नया कलर ऑप्‍शन

साथ ही इसे Verde Silver कलर में भी ऑफर कर दिया है। नया कलर इसकी पहली सालगिरह के मौके पर ऑफर किया है, जो मर्सिडीज की मेबैक से प्रेरित है। इसके अलावा इस कार को डॉल्‍बी एटमॉस के साथ बर्मेस्‍टर 4डी सराउंड साउंड सिस्‍टम, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल स्‍क्रीन MBUX सुपर स्‍क्रीन सेट-अप, रिक्‍लाइनिंग रियर सीट, सन ब्‍लाइंड्स, वीडियो कॉल पर सेल्‍फी कैमरा, 8 एयरबैग, ब्‍लाइंड स्‍पॉट असिस्‍ट, मर्सिडीज प्री सेफ जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

Mercedes BenzMercedes Benz

कितने इंजन ऑप्‍शन

मर्सिडीज की ई-क्‍लॉस में 2 लीटर पेट्रोल इंजन, 2 लीटर डीजल इंजन और 3 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्‍शन मिलते हैं। 2 लीटर पेट्रोल इंजन से 204 हॉर्स पावर, 2 लीटर डीजल इंजन से 197 हॉर्स पावर और 3 लीटर पेट्रोल एएमजी लाइन से 381 हॉर्स पावर के अलावा ऑल व्‍हील ड्राइव को भी ऑफर किया जाता है।

Mercedes-Benz E-Class Engine Specifications

Parameter E200 E220d E450
Total Displacement 1999 cc 1993 cc 2999 cc
Rated Output 150/204 kW/hp 145/197 kW/hp 280/381 kW/hp
Rated Power at 5800 rpm 3600 rpm 5800 rpm
Additional Power Boost 17/23 kW/hp 17/23 kW/hp 17/23 kW/hp
Rated Torque 320 Nm 440 Nm 500 Nm
At Engine Speed 1600-4000 rpm 1800-2800 rpm 1800-5000 rpm
Additional Torque Boost 205 Nm 205 Nm 205 Nm
Acceleration 0-100 km/h 7.5 sec 7.6 sec 4.5 sec
Maximum Speed 240 km/h 238 km/h 250 km/h

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular