HomeUtilitySahara Group Refund: सहारा की स्कीम्स में निवेश किया पैसा ऐसे ले...

Sahara Group Refund: सहारा की स्कीम्स में निवेश किया पैसा ऐसे ले सकते हैं वापस, क्लेम स्टेटस चेक करने का तरीका भी जानें

Sahara Group Refund 2025 Status: जिन-जिन लोगों ने सहारा ग्रुप में अपने पैसे निवेश किए थे, उन्हें रिफंड दिया जा रहा है। इस प्रोसेस को सरकार ने काफी आसान बना दिया है।

Sahara Group Refund Process In Hindi: एक समय था जब देश की एक बड़ी संख्या में लोगों ने सहारा इंडिया ग्रुप की कई अलग-अलग स्कीम्स में पैसे निवेश किए थे। इन स्कीम्स में अच्छे रिटर्न का वादा था, लेकिन उसके बाद क्या हुआ ये शायद ही किसी को बताने की जरूरत हो।

सहारा ग्रुप की स्थिति बिगड़ती गई और कई आरोप भी लगे जिसके बाद लोगों के निवेश किए पैसे फंसते चले गए। ऐसे में कुछ समय पहले भारत सरकार ने सहारा ग्रुप में निवेश किए लोगों के पैसों को रिफंड करवाने की प्रक्रिया को शुरू किया।

ये भी पढ़ें:- Amazon-Flipkart सेल में कहीं आपके पास भी न आ जाए नकली फोन? सरकार के इस पोर्टल से करें चेक

यहां से जुड़ सकते हैं रिफंड के प्रोसेस से

अगर आपने भी सहारा ग्रुप की किसी स्कीम में पैसे निवेश किए थे, तो आप रिफंड की प्रक्रिया से जुड़कर अपने पैसे वापस ले सकते हैं
इसके लिए आपको सरकार द्वारा बनाए गए आधिकारिक पोर्टल mocrefund.crcs.gov.in पर जाना है

यहां पर आपको अपनी जनकारी देनी है और इसके बाद आप इस रिफंड प्रक्रिया से जुड़ सकते हैं

इतने पैसे मिल रहे हैं रिफंड

सरकार की तरफ से पहले रिफंड की राशि को 10 हजार रुपये रखा गया था, लेकिन अब ये राशि 50 हजार रुपये हो गई है। ऐसे में आप इतने पैसे रिफंड ले सकते हैं

आवेदन की आखिरी तारीख

सरकार ने आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाया है और अब आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2025 है। आपको अगर रिफंड लेना है, तो आपको इस तारीख तक आवेदन करना होगा।

आवेदन किया है, तो ऐसे कर सकते हैं स्टेटस चेक:-

रिफंड का स्टेटस चेक करने के लिए सहारा रिफंड के आधिकारिक पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in पर जाना है
होमपेज पर Depositor Login पर क्लिक करें

फिर अपना आधार नंबर भरें या फिर सहारा की रसीद नंबर भी भर सकते हैं
अब अपना मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक) दर्ज करें

इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना है
फिर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें
अब आपके सामने आपक रिफंड का स्टेटस आ जाएगा

ये भी पढ़ें:- News For You: सरकारी अफसर नहीं सुन रहे आपकी बात, तो इस नंबर पर करें योगी आदित्यनाथ से शिकायत

स्टेटस में आपको पता चल जाएगा कि आपको कब तक रिफंड के पैसे मिल सकते हैं या आपका आवेदन किसी डॉक्यूमेंट के न होने के कारण अटका है आदि।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular