Sahara Group Refund: सहारा की स्कीम्स में निवेश किया पैसा ऐसे ले सकते हैं वापस, क्लेम स्टेटस चेक करने का तरीका भी जानें
Sahara Group Refund 2025 Status: जिन-जिन लोगों ने सहारा ग्रुप में अपने पैसे निवेश किए थे, उन्हें रिफंड दिया जा रहा है। इस प्रोसेस को सरकार ने काफी आसान बना दिया है।
अगर आपने भी सहारा ग्रुप की किसी स्कीम में पैसे निवेश किए थे, तो आप रिफंड की प्रक्रिया से जुड़कर अपने पैसे वापस ले सकते हैं
रिफंड का स्टेटस चेक करने के लिए सहारा रिफंड के आधिकारिक पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in पर जाना है
फिर अपना आधार नंबर भरें या फिर सहारा की रसीद नंबर भी भर सकते हैं
इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना है
RELATED ARTICLES