HomeTechnologyYoutuber Story: दुनिया का सबसे अमीर यूट्यूबर 5 मिनट के वीडियो से...

Youtuber Story: दुनिया का सबसे अमीर यूट्यूबर 5 मिनट के वीडियो से कमाता है कितने पैसे? कमाई जान हैरान रह जाएंगे आप

Youtuber Income: क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे अमीर यूट्यूबर कौन है और वो 5 मिनट के एक वीडियो से कितनी कमाई करता है?

World’s Richest YouTuber MrBeast Income: भले ही एक बड़ा तबका नौकरीपेशा वाला है, लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि आज के समय में लोग सोशल मीडिया पर काफी समय बिताते हैं। यही नहीं, अब तो लोग यहां से कमाई भी करते हैं।

जैसे, एक प्लेटफॉर्म है YouTube जहां पर लोग अपना चैनल बनाते हैं और अपने वीडियो डालकर कमाई करते हैं। यूट्यूब ने कई क्रिएटर्स को रातों-रात स्टार बनाने का काम किया है। इसी क्रम में एक यूट्यूबर हैं MrBeast जो दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं। आस खबर में जानेंगे कि MrBeast जिनका असली नाम जिमी डोनाल्डसन है वे 5 मिनट की एक वीडियो से कितनी कमाई करते हैं।

ये भी पढ़ें:- Amazon-Flipkart सेल में कहीं आपके पास भी न आ जाए नकली फोन? सरकार के इस पोर्टल से करें चेक

पहले थोड़ा MrBeast के बारे में जान लें:-

असली नाम जिमी डोनाल्डसन
साल 21012 में यूट्यूब में करियर शुरू किया
पहले गेमिंग और छोटे-छोटे Blog डालते थे
मौजूदा समय में चैलेंज, स्टंट, गिवअवे जैसे वीडियो बनाते हैं

अब बात कमाई की

अब ये जानने को आतुर होंगे कि MrBeast एक वीडियो से कितनी कमाई करते हैं, तो पहले ये जान लें कि उनके यूट्यूब पर 280 मिलियन Subscriber हैं। महज कुछ घंटे में उनकी वीडियो पर करोड़ों व्यूज आ जाते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो MrBeast हर वीडियो से औसतन 5-10 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। हालांकि, ये कमाई ब्रांड डील्स, मर्चेंडाइज सेल्स, विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप मिलाकर होती है।

MrBeast 5 मिनट की एक वीडियो से 50 लाक रुपये से 1 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेते हैं। यूट्यूब एड रेवेन्यू उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा है।

ये भी पढ़ें:- Sahara Group Refund: सहारा की स्कीम्स में निवेश किया पैसा ऐसे ले सकते हैं वापस, क्लेम स्टेटस चेक करने का तरीका भी जानें

बड़ा अमाउंट खर्च भी करते हैं MrBeast

MrBeast अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा खर्च भी करते हैं। वे अपनी वीडियो बनाने में, लोगों को गिवअवे देने में, महंगी गाड़ियां लोगों को बांटने में, अनोखे सेट बनाने में, गरीब परिवारों की मदद करने में, स्कूल बनवाने में, अस्पतालों में दान करने जैसे कई अन्य कामों में पैसे खर्च भी कर देते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular