PM Kisan Samman Nidhi Yojana 21 Kist Released: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही हैं। इसमें एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसके अंतर्गत इस बार 21वीं किस्त जारी होनी है।
पर आज यानी 26 सितंबर 2025 को 21वीं किस्त जारी कर दी है। ये लाभ तीन राज्यों पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उन किसानों को दिया गया है जो इस पीएम किसान योजना से जुड़े हैं।
ये भी पढ़ें:- Pak Internet Speed: क्या पाकिस्तान में भी भारत जितना तेज चलता है इंटरनेट या रो रहे हैं पाक वाले? जानेंगे तो पकड़ लेंगे माथा
इतने किसानों को मिला लाभ
पीएम किसान योजना से जुड़े पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 27 लाख से अधिक किसानों को 21वीं किस्त का लाभ मिला है। सरकार ने 540 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है।
शिवराज सिंह चौहान ने लिखा एक्स पर
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज नई दिल्ली से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 27 लाख से अधिक किसानों के खातों में ₹540 करोड़ से अधिक की राशि 21वीं किस्त के रूप में जारी की। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संकट की घड़ी में कृषि और ग्रामीण मंत्रालय आपदा प्रभावित राज्यों के साथ मजबूती से खड़ा है।
जिन नागरिकों के मकान टूट हो गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही मनरेगा के तहत 150 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मैं आपदा प्रभावित राज्यों के भाई-बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार आपके साथ है, इस संकट से पार लेकर जाएंगे।”
आज नई दिल्ली से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 27 लाख से अधिक किसानों के खातों में ₹540 करोड़ से अधिक की राशि 21वीं किस्त के रूप में जारी की।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में संकट की घड़ी में कृषि और… pic.twitter.com/AjMSqjASI5
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 26, 2025