Skoda Octavia RS को फाइनली इंडियन कस्टमर्स के लिए लाया जा रहा है। इस बात को अब मेकर ने भी ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है। स्कोडा की सबसे ताकतवर सेडान कार के लिए कब से प्री बुकिंग (Skoda Octavia RS booking date) शुरू होगी और कब तक इसे लॉन्च करने की तैयारी है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।
October 2025 में शुरू होगी प्री बुकिंग
स्कोडा ने एलान कर दिया है कि उसकी सबसे ताकतवर सेडान कार ऑक्टाविया आरएस के लिए 6 October 2025 से प्री बुकिंग (Skoda Octavia RS official update) को शुरू किया जाएगा। लेकिन इस कार के लिए काफी लिमिटेड नंबर में बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन ली जाएगी।
हमने वादा पूरा किया
स्कोडा इंडिया के ब्रॉन्ड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि हमने इस साल के शुरू में यह वादा किया था कि एक ग्लोबल आइकन को इंडिया में लौटाया जाएगा। अब ऑक्टेविया आरएस के साथ यह वादा भी पूरा हाे रहा है। इस कार ने दो दशकों से लोगों के बीच जूनून को जगाया है। हम सिर्फ कार नहीं बल्कि भावना को वापस ला रहे हैं। जो सच्ची ड्राइविंग की भावना को परिभाषित करेगी।

PC-Skoda