HomeAutomobilesSkoda अपनी 2 कारों के Facelift को करेगी लॉन्‍च, महीना और तारीख...

Skoda अपनी 2 कारों के Facelift को करेगी लॉन्‍च, महीना और तारीख हो चुकी हैं तय

Skoda अपनी 2 मौजूदा कारों के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। किन कारों के फेसलिफ्ट को कब लॉन्‍च किया जाएगा। रिपोर्ट में पढ़ें।

Skoda Upcoming Launch: स्‍कोडा ने तैयारी कर ली है कि वह इंडिया में अपनी कारों को ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाएगी। मेकर ने इसके लिए अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने से शुरू की है। अब किस कार के फेसलिफ्ट को स्‍कोडा लॉन्‍च करने की तैयारी में हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

अपडेट होंगी 2 कारें

स्‍कोडा अपनी 2 कारों को अपडेट करने की तैयारी कर चुकी है। जिनको अगले कुछ दिनों में ही लॉन्‍च किया जा सकता है। मेकर ने इसके लिए मीडिया को BYD भेजे हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मेकर किन कारों को अपडेट कर सकती है।

Skoda Slavia का आएगा Facelift

स्‍कोडा इंडियन मार्केट में मिड साइज सेडान कार के तौर पर स्‍लाविया को ऑफर करती है। इस कार को मिड लाइफ अपडेट देना जरूरी हो गया है। इसलिए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसके फेसलिफ्ट को लाया जा रहा है। इसके पहले नेपाल में भी इसके फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के समय देखा जा चुका है।

Skoda Kushaq को भी मिलेगा फेसलिफ्ट

स्‍कोडा की मिड साइज सेडान कार के अलावा मेकर मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कुशाक को भी लाती है। माना जा रहा है कि इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को भी अगले कुछ दिनों में इंडिया में लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इसके पहले कई बार कुशाक फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के समय ही देखा गया है।

कब होंगी लॉन्‍च

मेकर ने जो बीवाईडी भेजे हैं, उसके मुताबिक तो इंडिया में जनवरी 2026 में इन कारों को फेसलिफ्ट के साथ लॉन्‍च करने की तैयारी हो रही है।

मिलेंगे नए फीचर्स

उम्‍मीद है कि स्‍कोडा अपनी कारों के फेसलिफ्ट में कॉस्‍मैटिक चेंज ही करेगी। जिसमें फ्रंट और रियर लुक में बदलाव होगा और यह अभी के मुकाबले ज्‍यादा अच्‍छी दिखाई देंगी। इसके अलावा इन कारों के इंटीरियर और फीचर में भी चेंज होगा और यह पहले से बेहतर होंगी। लेकिन इंजन में कोई भी चेंज नहीं किया जाएगा।

क्‍या प्राइज में होगा चेंज?

स्‍कोडा अपनी कारों के साथ अब काफी सरप्राइज करने वाले एक्‍सपेरिमेंट कर रही है। काइलैक की एक्‍स शोरूम प्राइज अपने सेगमेंट में काफी आकर्षक है इसलिए फेसलिफ्ट के बाद भी स्‍लाविया और कुशाक की प्राइज में ज्‍यादा चेंज नहीं किया जाएगा। इस बात की उम्‍मीद ज्‍यादा है कि मेकर इनको अभी वाले प्राइज में ही ऑफर कर दे। लेकिन कोई चेंज होता भी है तो कुछ हजार रुपये का ही बदलाव प्राइज में आ सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular