HomeTechnologyChatGPT पर भूलकर न पूछे ये बातें, वरना पुलिस पहुंच सकती है...

ChatGPT पर भूलकर न पूछे ये बातें, वरना पुलिस पहुंच सकती है घर; खुद कंपनी ने दी जानकारी

ChatGPT Par Kya Nahi Puchana Chahiye: इस बात को जान लें कि आपके द्वारा चैट जीपीटी पर पूछी गई बातों पर कंपनी की नजर रहती है और कुछ गलत मिलने पर आपकी जानकारी पुलिस को दी जा सकती है।

ChatGPT Alert: अगर कुछ समय पहले तक देखें तो लोगों को कुछ भी जानना होता था, तो लोग गूगल पर जाकर सर्च कर लेते थे। पर अब लोग सिर्फ गूगल पर ही सर्च नहीं करते। बल्कि, लोग अब ChatGPT की मदद भी लेते हैं।

यहां पर लोग अपने मन के सवाल करते हैं, कोई जानकारी लेते हैं और यहां तक कि अपनी पर्सनल लाइफ भी यहां पर शेयर करते हैं। पर क्या आप जानते हैं कौन सी बातें यहां नहीं करनी चाहिए, क्योंकि आप पुलिस के झमेले में भी पड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Cash Rule: आप अपने घर में कितना कैश रख सकते हैं? यहां जान लें नियम वरना…

कंपनी नजर रखती है आपकी बातों पर

दरअसल, कंपनी ने अपने ब्लॉग में ये जानकारी दी है कि वो संभावित हिंसा के मामलों को कैसे हैंडल करते हैं।

ChatGPT बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने कहा है कि वो यूजर की चैट्स को रिव्यू करती है। फिर अगर उसे लगता है कि ये चैट खतरा पैदा कर सकती है तो ऐसे व्यक्ति की जानकारी पुलिस के साथ शेयर करती है।

स्पेशल टीम रहती है तैनात

कंपनी की तरफ से ये भी बताया गया कि अगर कोई यूजर ChatGPT पर कोई ऐसी एक्टिविटी कर रहा है जिसमें दूसरे को नुकसान पहुंचाने की योजना है तो उनका सिस्टम इस बात का पता लगा लेता है।

ये भी पढ़ें:- WhatsApp Tips: व्हाट्सएप पर सेव किया नंबर नहीं दिख रहा मोबाइल की कॉन्टैक्ट लिस्ट में, तो तुरंत करें ये सेटिंग

फिर उस चैट को उनकी स्पेशन रिव्यू टीम के पास भेजा जाता है, जहां पर खास कर्मचारी होती हैं। अब अगर टीम को लगता है कि ये खतरा गंभीर है तो वो इसको कानूनी एजेंसियों, पुलिस को शेयर कर सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular