HomeTechnologyWhatsApp Tips: व्हाट्सएप पर सेव किया नंबर नहीं दिख रहा मोबाइल की...

WhatsApp Tips: व्हाट्सएप पर सेव किया नंबर नहीं दिख रहा मोबाइल की कॉन्टैक्ट लिस्ट में, तो तुरंत करें ये सेटिंग

WhatsApp Par Save Kiya Number Kaise Contact List Mein Dikhega: कई बार व्हाट्सअप पर सेव किया मोबाइल नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं दिखता। ऐसे में आप इसे ठीक कर सकते हैं।

WhatsApp Tips: व्हाट्सएप के लिए अगर यूं कहें कि ये आज की जरूरत है तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा। पर आपने देखा होगा कि आप शायद जब किसी मोबाइल नंबर को व्हाट्सएप पर सेव करते हैं, तो वो कभी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं आता।

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana: किस दिन जारी हो सकती है 21वीं किस्त? किसान यहां जान सकते हैं लेटेस्ट अपडेट

जैसे, हमें कोई अपना नंबर व्हाट्सएप पर भेजता है तो हम कई बार उसे वहीं व्हाट्सएप पर ही सेव कर देते हैं। फिर ये नंबर हमें अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं दिखता, लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता कि आपका फोन खराब है।

ये फीचर है WhatsApp का

दरअसल, जब आप किसी मोबाइल नंबर को व्हाट्सएप पर सेव करते हैं तो इसका फायदा ये होता है कि जब आप अपना मोबाइल बदलते हैं, तो इस सेव किए मोबाइल नंबर को आप अपने ऊस नए मोबाइल नंबर में भी एक्सिस कर सकते हैं।

ऐसे दिखेगा दोनों जगह मोबाइल नंबर

आप जब भी किसी मोबाइल नंबर को व्हाट्सएप पर सेव कर रहे हैं, तो आपको एक ऑप्शन Sync contact to phone को ऑन करना होगा

ये भी पढ़ें:- WhatsApp Wedding Card Fraud: व्हाट्सएप पर आया है शादी का कार्ड तो न करें क्लिक, वरना खाते से निकल जाएंगे पैसे, जानें कैसे बचें

ऐसा करने से व्हाट्सएप पर सेव किया मोबाइल नंबर फोन के साथ भी लिंक हो जाएगा जिसके बाद ये दोनों जगह पर दिखने लगेगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular