HomeUtilityIRCTC Account: आईडी-पासवर्ड भूलने की वजह से नहीं कर पा रहे रक्षाबंधन...

IRCTC Account: आईडी-पासवर्ड भूलने की वजह से नहीं कर पा रहे रक्षाबंधन के लिए ट्रेन टिकट बुक, तो इस तरह से करें पता

IRCTC Account Ka ID Password Bhulne Par Kaise Pata Kare: अगर आपको भी रक्षाबंधन पर अपने भाई या बहन के पास जाने के लिए ट्रेन टिकट बुक करनी है और आप अपने IRCTC अकाउंट का आईडी-पासवर्ड भूल गए हैं, तो चिंता न करें। आप इसका आसानी से पता कर सकते हैं।

IRCTC Account ID And Password Forgot: रक्षाबंधन का पर्व इस बार 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और बदले में भाई उनको अच्छा सा उपहार और आशीर्वाद देते हैं। वहीं, जो भाई-बहन साथ रहते हैं उनका तो ठीक है, लेकिन जो भाई-बहन दूर रहते हैं उन्हें राखी के दिन उनके पास जाना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:- Apple Sale: iPhone के इस मोबाइल पर मिल सकती है 11 हजार रुपये से अधिक की छूट, जानें इस जबरदस्त डील के बारे में

इसके लिए अधिकतर लोग ट्रेन टिकट बुक करते हैं और अब तो लोग IRCTC की आधिकारिक एप या वेबसाइट से ही खुद से ट्रेन टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन अगर आप अपने IRCTC अकाउंट का आईडी-पासवर्ड भूल गए हैं और जिसकी वजह से आप ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप अपने IRCTC के अकाउंट के आईडी और पासवर्ड का आसानी से पता कर सकते हैं।

ऐसे पता कर सकते हैं IRCTC अकाउंट की ID:-

स्टेप 1

अगर आप अपना IRCTC की आईडी भूल गए हैं तो सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search या एप पर जाएं
फिर यहां पर आपको लॉगिन पेज पर जाना है

स्टेप 2

अब यहां पर ‘Forgot User ID’ का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें
इसके बाद अपना वो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें, जो IRCTC अकाउंट से लिंक है
फिर आपकी आईडी आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेज दी जाती है

इस तरीके से भी आईडी का पता कर सकते हैं:-

पुराने टिकट जो बुक किए हैं उसका ईमेल आपकी ईमेल आईडी पर आया होगा, उसमें आईडी होती है। आप वहां से देख सकते हैं
आपने अगर IRCTC के एप पर आईडी सेव की है, तो आप वहां से भी इसका पता लगा सकते हैं

पासवर्ड का भी कर सकते हैं पता:-

स्टेप 1

अगर आप अपने IRCTC अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं, तो सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएं या एप पर भी जा सकते हैं
फिर लॉगिन पेज पर ‘Forgot Password’ पर क्लिक करें
इसके बाद अपना यूजरनेम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भर दें

ये भी पढ़ें:- IRCTC: ट्रेन में नहीं खाने-पानी के इंतजाम तो न हों परेशान, ऐसे करें अपने मोबाइल से खाना सीधा आएगा स्टेशन पर

स्टेप 2

फिर आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक ओटीपी आएगा
इस आए हुए ओटीपी को भरकर आपको नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन मिलता है
अब यहां पर अपना नया पासवर्ड बना लें और फिर आप दोबारा से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular