HomeUtilityiPhone 17 Launch: बस 2 दिन और फिर लॉन्च होगा आईफोन 17,...

iPhone 17 Launch: बस 2 दिन और फिर लॉन्च होगा आईफोन 17, जानें फीचर्स और कीमत

Apple iPhone 17 Launch Event: अगर आपको भी आईफोन 17 सीरीज का इंतजार है, तो 9 सितंबर को ये फोन लॉन्च होने जा रहे हैं।

iPhone 17 Series Launch On 9 Septemebr 2025: अगर आप भी मोबाइल प्रेमी हैं और किसी नए मोबाइल के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं, तो शायद अब आपको iPhone 17 सीरीज के लॉन्च होने का ही इंतजार होगा?

एप्पल कंपनी iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर 2025 को लॉन्च करने जा रही है जिसका इवेंट कैर्लिफोनिया में होगा। ऐसे में इस मोबाइल के लॉन्च होने में अब सिर्फ दो दिन ही बचे हैं।

ये भी पढ़ें:- Mobile Tips: बारिश में भीग गया है मोबाइल तो चावल में रखने की जगह तुरंत करें ये काम, बच सकता है खराब होने से

iPhone 17 के फीचर्स पर एक नजर:-

डिस्प्ले

iPhone 17 में डिस्पेल 6.3 हो सकती है। जबकि, iPhone 16 में डिस्प्ले 6.1 थी।

कैमरा

कैमरे में भी बहुत अधिक बदलाव देखने को शायद ही मिले। पर माना जा रहा है कि iPhone 17 सीरीज के मोबाइल में कैमरा दमदार हो सकता है, जो आपको अच्छी सैल्फी और वीडियोग्राफी का मजा दे सके।

चिपसेट

बात अगर चिपसेट की करें तो iPhone 17 में एप्पल के इन हाउस A19 चिपसेट आपको इस iPhone 17 सीरीज में मिल सकता है।

बैटरी

बैटरी को लेकर भी कहा जा रहा है कि ये पिछले आईफोन के मुकाबले बड़ी हो सकती है। iPhone 17 सीरीज में आपको अधिक mAh की बैटरी मिल सकती है।

प्राइस क्या हो सकता है?

iPhone 17 को 84,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में आ सकता है

iPhone 17 Pro को भारत में 1,24,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया जा सकता है

ये भी पढ़ें:- Apple: कितना अलग होगा iPhone 16 से iPhone 17? यहां जानें दोनों के बीच क्या हो सकता है अंतर

iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,50,000 रुपये हो सकती है, जो सबसे अधिक हो सकती है। हालांकि, ये तो लॉन्च के दिन ही साफ हो पाएगा कि iPhone 17 सीरीज की क्या कीमत हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular